पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब, दुश्मन के खिलाफ सही वक्त का इंतजार: BSF

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2018

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षाबल (बी एस एफ) ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया और कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विरोधी के रुख में अधिक आक्रामकता दिखाई दे रही है। निवर्तमान बी एस एफ महानिदेशक के के शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उनके कर्मी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल में अपने जवान के मारे जाने का बदला लेने के लिए दुश्मन के खिलाफ उचित समय का इंतजार कर रहे हैं।

तीस सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई में मारे गए। महानिदेशक ने कहा कि जवान के सीने में तीन गोलियां मारी गईं, उन्हें बाड़ के दूसरी तरफ खींचकर ले जाया गया, उनके पैर बांध दिए गए और गला रेत दिया गया। उन्होंने कहा, ‘शव को विकृत नहीं किया गया।’

बी एस एफ प्रमुख ने कहा कि जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में सात अन्य कर्मियों के साथ बाड़ के पास गए जवान की बंदूक और गोला बारूद को (हमलावर) साथ ले गए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह घटना अपने आप में पहली तरह की घटना है क्योंकि आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बैट की कार्रवाई देखने को नहीं मिलती...यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।’

शर्मा ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर कुछ जवाबी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है तथा अभी और अधिक की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अपने सैनिक की मौत का बदला लेने के लिए हमने नियंत्रण रेखा पर पर्याप्त कार्रवाई की है। हमारे पास उचित समय पर और अपनी पसंद के स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।’ शर्मा ने कहा, ‘जिस समय यह घटना हुई, उस समय हमने देखा कि दूसरा पक्ष गायब हो गया। वे कहीं नहीं दिखे।’

उन्होंने कहा, ‘बी एस एफ ने बहुत कड़ी और मुंहतोड़ कार्रवाई की है दूसरे पक्ष को हमेशा के मुकाबले कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया है। हम दोबारा भी यह करेंगे।’ शर्मा ने कहा, ‘इस मामले में सबसे पहले यह महत्वपूर्ण था कि हम जवान का शव बरामद करें तथा इसके बाद कुछ और। निकट भविष्य में हम देखेंगे कि हम कुछ करेंगे।’ उन्होंने कहा कि अब यह पता चल गया है कि बैट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी हरकत कर सकती है, इसलिए अग्रिम ठिकानों पर तैनात बी एस एफ कर्मियों से चौकस रहने को कहा गया है।

महानिदेशक ने बी एस एफ मुख्यालय में कहा, ‘इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमा पर कोई बदलाव नहीं आया है और उसके बाद यह घटना हुई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई।’ उन्होंने कहा, ‘हम विगत के मुकाबले सीमा पर विरोधी के रुख में अधिक आक्रामकता देख रहे हैं।’ शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने भारत की तरफ से ‘सर्जिकल स्टाइक’ जैसी घटना की आशंका से अपनी तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर लगभग पांच किलोमीटर तक का क्षेत्र खाली कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या बल ने सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के साथ चीनी सैनिकों को देखा है, शर्मा ने इसका जवाब ‘न’ में दिया। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा