क्या फिर लिखा जाएगा भारत का संविधान? इस राज्य के CM सीएम क्यों करने लगे ये मांग

By अभिनय आकाश | Feb 02, 2022

भारत के संविधान का आधार इतना शक्तिशाली है कि इसे हिलाना कतई आसान नहीं। लेकिन संविधान में खुद ही इस बात का उल्लेख है कि अगर बदलाव की जरूरत पड़े तो इसकी मूल आत्मा को छेड़े बगैर संविधान में संशोधन किए जा सकते हैं। पिछले सात दशकों में ऐसा करीब 100 से भी ज्यादा बार किया जा चुका है। लेकिन आखिर क्या हुआ ऐसा कि महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री नया संविधान लिखे जाने की वकालत करने लगे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने नए संविधान लिखे जाने की  बात कही है। 

इसे भी पढ़ें: क्या शिवसेना-भाजपा के बीच फिर से होगा गठबंधन? संजय राउत ने दिया यह जवाब

केसीआर ने क्या कहा ?

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने कहा कि देश में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है। इस पर बातचीत करने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई जा रहा हूं। ...हमें अपना संविधान फिर से लिखना होगा। नई सोच, नया संविधान लाया जाना चाहिए।  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्‍होंने विवादित बयान देते हुए कहा है कि केंद्र से बीजेपी को हटाने और बंगाल की खाड़ी में उसे फेंकने की जरूरत है। उनका कहना है, ‘हम वो सब करेंगे जो भी देश के लिए जरूरी होगा। हम चुप नहीं बैठेंगे. यह लोकतंत्र है।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना