Musk Vs Trump होगा अगला अमेरिकी चुनाव? नई पार्टी बनाने के लिए ऑनलाइन पोल

By अभिनय आकाश | Jun 06, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बीच की तूफ़ानी दोस्ती उतनी ही तेज़ी से और सार्वजनिक रूप से खत्म होती दिख रही है जितनी तेज़ी से इसकी शुरुआत हुई थी। कभी एक-दूसरे के असंभावित सहयोगी माने जाने वाले ये दोनों अब एक कड़वे विवाद में उलझे हुए हैं।  इस विवाद के बीच, मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का संकेत दिया है। मस्क ने एक पोल पोस्ट किया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो? यह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उन पोस्टों में से एक है जिसमें टेस्ला के सीईओ ने ट्रंप के बिल की खुलकर आलोचना की है। मस्क ने कहा कि मैं न होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स संसद पर कब्जा करते। सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते।

इसे भी पढ़ें: एहसान फरामोश, मैं न होता तो चुनाव भी नहीं जीत पाते, भड़के एलन मस्क अब Trump को कुर्सी से हटाएंगे?

ट्रंप ने मस्क को विश्वाघाटी बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीछे नहीं हटे। राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट के ज़रिए जवाबी हमला किया। उन्होंने कहा कि वे मस्क से बहुत निराश हैं, जो कभी उनके वफ़ादार समर्थक और व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्र भी रहे थे। ट्रंप ने एक कदम आगे बढ़कर मस्क की कंपनियों को दिए जाने वाले अमेरिकी सरकारी अनुबंधों और सब्सिडी को रद्द करने की धमकी दी। ट्रंप ने लिखा कि हमारे बजट, अरबों-खरबों डॉलर में पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका एलन की सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों को समाप्त करना है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया!

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के गिड़गिड़ाने पर माने जिनपिंग, टैरिफ पर तकरार के बीच हुई बात, थम जाएगा ट्रेड वॉर?

नई पार्टी के लिए मस्क का ऑनलाइन पोल

ट्रम्प से तनातनी के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी की बात करके सियासी हलचल मचा दी है। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोल डाला, 'क्या अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है, जो बीच के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करे?' 

पोल में कुछ ही देर में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया। इनमें से 84% लोगों ने नई पार्टी के पक्ष में वोट दिया। मस्क के इस सवाल को दो-दलीय व्यवस्था के प्रति असंतोष के बीच नई संभावना तलाशने का प्रयास माना जा रहा है। 

मस्क ने कहा, संसद अमेरिका को दिवालियापन की ओर ले जा रही है। 

यही नहीं, मस्क ने ऐसे बिल के विरोध में ट्रम्प और उनकी टीम की पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए उनको घेरना शुरू किया। 

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi   


प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया