Lok Sabha Elections में अच्छे परिणाम हासिल करने का प्रयास करेंगे: किशन रेड्डी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में अच्छे नतीजे हासिल करने का प्रयास करेगी।

भाजपा की तेलंगाना ईकाई के प्रमुख रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान 119 सीटों में से एक सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा को इस बार करीब 14 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ जो वर्ष 2018 की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। इससे पहले के विधानसभा चुनाव में भाजपा को छह प्रतिशत मत मिला था। रेड्डी ने कहा, ‘‘हम समीक्षा के बाद आगामी लोकसभा चुनावों में बहुत अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया