विलियम्स बहनें युगल के पहले दौर में हारकर बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

रियो डि जिनेरियो। सेरेना और वीनस विलियम्स की मशहूर जोड़ी ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी जिससे उनकी चौथा स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें भी टूट गयी। सेरेना और वीनस ने इससे पहले 2000, 2008 ओर 2012 में महिला युगल का खिताब जीता था। असल में ओलंपिक खेलों में महिला युगल टीम के रूप में उनकी यह पहली हार है।

 

चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा और बारबोरा स्ट्रीकोवा ने विलियम्स बहनों को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। पेट दर्द से परेशान वीनस को इससे पहले एकल में भी हार का सामना करना पड़ा था। सेरेना हालांकि एकल में खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं। उन्होंने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा को हराया था।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते

NIA ने कई राज्यों में फैले हथियार तस्करी मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया