विम्बलडन चैम्पियन: रोजर फेडरर उलटफेर से बचे, एशले बार्टी दूसरे दौर में पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019

लंदन। आठ बार के विम्बलडन चैम्पियन रोजर फेडरर पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बचे और दक्षिण अफ्रीका के नये खिलाड़ी लायड हैरिस को 3 . 6, 6 . 1, 6 . 2, 6 . 2 से हराया। दो बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन डोमिनिक थियेम हालांकि अमेरिका के सैम क्वेरी से 7 . 6, 6 . 7, 3 . 6, 0 . 6 से हार गए। 

स्पेन के रफेल नडाल जापानी क्वालीफायर युइची सुगिता से भिड़ेंगे। महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी और गत चैम्पियन एंजेलिक कर्बर दूसरे दौर में पहुंच गई। दूसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: वीनस को हराने के बाद 15 वर्षीय गौफ ने कहा, मेरा लक्ष्य विंबलडन जीतना

बार्टी ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6 . 4, 6 . 2 से हराया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त कर्बर ने जर्मनी की ही ततयाना मारिया को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी। बार्टी को बेल्जियम की एलिसन वान से खेलना है जिसने पिछले साल गारबाइन मुगुरूजा को हराया था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA