वॉकहार्ट सितंबर तिमाही घाटा बढ़कर 23 करोड़ रुपये हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

नयी दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसे एकीकृत आधार पर 23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को तीन करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 1,022 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,125 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका कुल खर्च भी 1,104.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,163.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गैर परिवर्तनीय भुनाने योग्य तरजीही शेयर जारी कर 1,800 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana