पीलीभीत में बाघ के हमले में महिला की मृत्यु, दो व्यक्ति घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2025

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह दो अलग-अलग गांवों में तीन घंटे के भीतर दो बाघों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बिथरा मडरिया में बाघ ने 50 वर्षीय महिला तृष्णा को मार डाला। उसका क्षत विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कुछ मिनट पहले इसी गांव में 20 वर्षीय निलेश पर भी बाघ ने हमला किया था, लेकिन उसके दोस्त हरिवंश ने बाघ से भिड़कर उसकी जान बचा ली।

मंडरिया गांव से पूर्व सहजनिया और अनवरगंज गांवों में एक अन्य बाघ को देखा गया। सुबह करीब छह बजे बाघ ने सहजनिया गांव निवासी मीना (50) पर उस समय हमला कर दिया जब वह खेत जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि गन्ने के खेत से निकले बाघ ने महिला को दबोच लिया और करीब 20 मीटर तक खींचकर ले गया, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ महिला को छोड़कर भाग गया। हमले से मीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें और नितेश का उपचार सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।

पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भारी पुलिस बल के साथ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आबादी वाले क्षेत्र में बाघ और मानव के बीच संघर्ष की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में आदमखोर बाघ की गहन निगरानी करने का निर्देश दिया।

सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके ने बताया कि बाघ पर टीमें सक्रियता के साथ नजर रख रही हैं तथा रेंजर शेर सिंह के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। बाघ को पकड़ने के प्रयास जारी है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज