पति के साथ बेडरूम में इंटिमेट हो रही थी महिला, फेसबुक पर हुआ लाइव, पिता ने भी देखा वीडियो

By रेनू तिवारी | Dec 14, 2021

अमेरिका की एक महिला अपने पति के साथ अपने निजी पलों को एंजोय कर रही थी। वह अपने बेडरूम में पति के साथ इंटिमेट हो रही थी इस दौरान उसने अपने निजी पलो कों रिकॉर्ड करना चाहा लेकिन गलती से वीडियो रिकॉर्ड होने के बजाए फेसबुक पर लाइव हो गया। फेसबुक पर लाइव होने के कारण महिला को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। 

 

इसे भी पढ़ें: सीवेज टैंक में गिरे मजदूर और इंजीनियर की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश


अपने साथ हुए हादसे के बारे में महिला ने खुद अपनी आपबीती सुनाई। अमेरिका के मिसिसिपी की महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ यौन संबंध बना रही थी तभी वीडियो लाइव होने के कारण उसे काफी शर्मिंदगी हुई जिसके कारण वह एक हफ्ते तक रोई और बाद में उसने अपने सोशल मीडिया पर अपने दर्द तो बयां किया। टिक्कॉक पर @rroberson16 के नाम से जानी जाने वाली महिला ने शनिवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्पष्ट रूप से अपनी गलती को स्वीकार किया। जिसमें खुलासा किया गया कि उसके दर्जनों फेसबुक दोस्तों ने एक्स-रेटेड रोमप को देखने के लिए ट्यून किया, जिसमें उसके अपने पिता भी शामिल थे। महिला ने बताया कि उस वीडियो को तबतक 46 लोग देख चुके थे जिसमें से उसके पिता भी शामिल थे। उस गलती ने महिला को इतना तोड़ दिया कि महिला एक हफ्ते तक घर से बाहर नहीं निकली और रोती रही। 

 

इसे भी पढ़ें: पति कर रहा था जबरन सेक्स करने की कोशिश, मूड में नहीं होने के कारण पत्नी ने काट दिया गुप्तांग

महिला ने बताया कि "मुझे लगा कि मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई है," महिला ने अपनी गलती को माँ ने आगे कबूल किया। मेरे पिता ने मुझपर गुस्सा न करके मुझे सपोर्ट किया और उसे एक गलती करार दिया। महिला ने बताया कि वह फेसबुक ब्राउज़ कर रही थी उस दौरान उसके पति ने अचानक किस करना शुरू कर दिया जिसके बाद वह दोनों प्यार करने लगे। वीडियो में सेस्स सीन रिकॉर्ड नहीं हुआ लेकिन युगल के विलाप और आहों को जोर से और स्पष्ट रूप से सुना जा सकता था। 


प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ