पति कर रहा था जबरन सेक्स करने की कोशिश, मूड में नहीं होने के कारण पत्नी ने काट दिया गुप्तांग

MP: Force to have sex, Tikamgarh woman chops off husbands genitals

जतारा थाने के निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि विनोद राजपूत ने जबरन अपनी पत्नी के साथ संसर्ग का प्रयास किया जिससे उसकी पत्नी ने एक धारदार हथियार से उसके गुप्तांग को काट दिया।त्रिवेदी ने बताया की घटना के तुरंत बाद विनोद ने किसी निजी चिकित्सक से अपना उपचार करवाया जिससे उसे अब राहत है।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में इच्छा के विरूद्ध यौन संबंध बनाने का प्रयास करने पर 24 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से धारदार हथियार से अपने 26 वर्षीय पति का गुप्तांग काट दिया। यह घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जतारा थानाक्षेत्र के रामनगर में सात दिसंबर की रात को हुई। हालांकि पुलिस में इस संबंध में शिकायत सोमवारको की गई है। जतारा थाने के निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि विनोद राजपूत ने जबरन अपनी पत्नी के साथ संसर्ग का प्रयास किया जिससे उसकी पत्नी ने एक धारदार हथियार से उसके गुप्तांग को काट दिया।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम में हारने के बाद किशोर ने कर दी 12 साल के भाई की हत्या, पढ़ें पूरा मामला

उन्होंने कहा, ‘‘घटना सात दिसंबर की रात की है। लेकिन पीड़ित विनोद ने आज (13 दिसंबर को) जतारा थाने में शिकायत की, जिसके बाद इस घटना की जानकारी सामने आयी है।’’ त्रिवेदी ने बताया की घटना के तुरंत बाद विनोद ने किसी निजी चिकित्सक से अपना उपचार करवाया जिससे उसे अब राहत है। उन्होंने कहा कि 2019 में शादी होने के कुछ महीनों बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर अनबन होने लगी जिसका नतीजा ये हुआ कि वे अलग रहने लगे। हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों साथ रहने लगे थे। निरीक्षक ने कहा कि विनोद की शिकायत के बाद उसकी पत्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़