महिला ने छोड़ी 9 से 5 की नौकरी, अब अपने बिजनेस से कमा रही लाखों रुपये

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 29, 2021

दुनिया में बहुत सारे लोग नौकरी पेशा है। बहुत से लोगों को 9 से 5 की नौकरी अच्छी लगती है। और बहुत से लोगों को यह बोझिल लगती है। लेकिन जीवन की गाड़ी  चलाने के लिए लोग नौकरी करते हैं। पर हमने ऐसी भी कहानियां सुनी है जहां लोगों ने 9 से 5 की नौकरी को छोड़ कर अपना ही काम धंधा शुरू किया है और नौकरी में मिलने वाले वेतन से कहीं अधिक कमा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताएंगे जहां एक महिला ने 9 से 5 की नौकरी छोड़कर अपना ही व्यापार शुरू किया और अब लाखों कमा रही है।


 उस महिला का नाम है मकैयला। मकैयला अमेरिका की रहने वाली हैं। मकैयला का make moneywmak अकाउंट टिक टॉक पर बहुत लोकप्रिय है।  द सन की रिपोर्ट के अनुसार करीब 1 साल पहले मकैयला ने अपने एक फैन को वादा किया था कि वह 9 से 5 की नौकरी कभी नहीं करेंगी।

 

शुरू किया अपना ऑनलाइन व्यापार

मैकयला ने अपना व्यापार शुरू किया है। उनके ऑनलाइन व्यापार का नाम शॉप शॉपिंग है। यह एक तरह का रिटेल व्यापार है जहां सैलर अपने प्रोडक्ट को उनकी वेबसाइट पर बेचता है। और ग्राहक उनकी वेबसाइट से सामान खरीदना है। यह अमेजॉन की तरह  है। मकैयला ने इस ऑनलाइन  बिजनेस से साल भर में 68 लाख रुपये कमा लिए हैं।


प्रमुख खबरें

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

Punjab के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या