Gurugram में वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2024

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-53 इलाके में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर से साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसने बताय कि मृतक की पहचान नसीमा खातून के रूप में की गई है जो मूलरूप से असम की निवासी थी।

महिला के पति अमीनुल हक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार दुर्घटना रविवार शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुई जब नसीमा खातून साइकिल पर सवार होकर काम से घर लौट रही थी।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि गोल्फ कोर्स रोड पार करते समय पीछे से आ रही एक एसयूवी कार ने नसीमा खातून की साइकिल में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के पंजीकरण नंबर की पहचान कर ली गई है और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी