पटना में महिला का गला रेता शव बरामद, एक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2025

बिहार पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 28-वर्षीय महिला का गला रेता शव पटना में उसके किराये के घर से मिला। शव आंशिक रूप से जला हुआ था। महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और आरोपी उसे जानता था। पुलिस अधीक्षक (मध्य पटना) स्वीटी सहरावत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार शाम को हमें सूचना मिली कि श्री कृष्णापुरी इलाके में एक अपार्टमेंट के फर्श पर एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने उसे खून से लथपथ पाया। उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था। वहां एक एलपीजी सिलेंडर भी पड़ा था।’’

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए। सहरावत ने कहा कि महिला मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और वह पटना में अकेली रहती थी।

पुलिस ने अपार्टमेंट ब्लॉक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि सूरज कुमार नामक व्यक्ति आखिरी बार उसके फ्लैट पर आया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली।’’

सहरावत ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महिला को बचपन से जानता था और वे अक्सर मिलते थे, लेकिन किसी मुद्दे पर विवाद के बाद उसने कैंची से उसका गला काट दिया। अधिकारी ने कहा कि उसने उसके शरीर को एलपीजी सिलेंडर से जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और फिर भाग गया। एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत