ठगी! कैंसर बीमारी के नाम पर महिला ने फंड से जुटाए 43 लाख, उन पैसों से किया वर्ल्ड ट्रैवल और जमकर शॉपिंग

By निधि अविनाश | Jun 29, 2022

हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्राउडसोर्सिंग बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। कई लोगों ने क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म पर अपना पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है।अगर कोई व्यक्ति बीमार है और इलाज का खर्च नहीं उठा सकता है तो ये क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म काफी मदद करते हैं। 'क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म की बदौलत कई लोग बड़ी बीमारियों की चपेट से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। हालांकि ऐसे प्लेटफॉर्म पर बदमाशों और साइबर क्राइम का भी खतरा सबसे अधिक होता है। ऐसे कई उदाहरण है, जो मदद के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर पैसे लुटते है। ऐसा ही कुछ निकोल एल्कब्बास नाम की 44 वर्षीय महिला ने किया है। 

इसे भी पढ़ें: चिली की सबसे बड़ी कंपनी से हुई गलती, अपने कर्मचारी को एक बार में भेजी 286 महीने की सैलरी

इंग्लैंड के केंट की रहने वाली निकोल ने एक क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाया। वहां निकोल ने कहा कि उसे डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला है और उसे इलाज के लिए स्पेन जाना है। महिला ने शारीरिक रूप से बीमार होने का बहाना बनाकर गो फंड मी नाम की वेबसाइट से 43 लाख रुपये जुटाए। करीब 600 लोगों ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की। हालाँकि, बाद में पता चला कि वह उस पैसे से विदेश चली गयी जहां उसने उन पैसो से जुआ खेला और जमकर शॉपिंग भी की।महिला पर गो फंड मी की ओर से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। महिला ने अदालत को बताया कि उसकी पहले ही तीन सर्जरी हो चुकी हैं और उसने कीमोथेरेपी शुरू कर दी है। हालांकि, जांच के बाद पुलिस को पता चला कि पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। निकोल एल्कब्बास नाम की किसी भी महिला को हाल ही में स्पेन के एक अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया है। अदालत में निकोल को दोषी पाया गया है। अदालत ने उन्हें 2 साल 9 महीने कैद की सजा सुनाई।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी