लंबे समय तक बैठने वाली महिलाएं हो जाती हैं कमजोर: अध्ययन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

मेलबर्न। लंबे समय तक बैठे रहने वाली महिलाओं को उम्र बढ़ने के साथ-साथ कमजोर होने का जोखिम अधिक रहता है। ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 12 वर्ष की अवधि में करीब 5,500 अधेड़ उम्र की महिलाओं के बैठने के तरीकों का अध्ययन किया। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के पॉल गार्डिनर ने कहा, ‘महिलाएं जो लंबे समय तक, दिन में करीब दस घंटे बैठती हैं, उनके कमजोर होने का जोखिम अधिक होता है।’

कम समय तक बैठने वाली महिलाओं को ऐसी समस्याएं होने का जोखिम कम होता है। यह शोध अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमिओलॉजी में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमारे मुताबिक प्रति दिन 5.5 घंटे तक बैठना इसका मध्यम स्तर है जबकि 3.5 घंटे तक बैठना कम स्तर है।’ गार्डिनर ने कहा कि कमजोरी या निर्बलता का मतलब है कि किसी बीमारी या रोग से उबरने के लिए क्षमता का कम होना।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान