Daily Walking Steps: Daily Walking का कमाल, रोज 10 हजार कदम से Heart Attack और Belly Fat को कहें 'Bye'

By अनन्या मिश्रा | Jan 06, 2026

हम नए साल 2026 में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में हमारा सबसे पहला 'न्यू ईयर रेजोल्यूशन' अपनी सेहत के लिए होना चाहिए। ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए आपको रोजाना कुछ कदम जरूर चलना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक रोजाना सिर्फ 10,000 कदम पैदल चलना आपकी हेल्थ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जब आप पैदल चलते हैं, तो आपका हार्ट बेहतर तरीके से ब्लड को पंप करता है, इससे धमनियों में लचीलापन बना रहता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।


रोजाना पैदल चलने से हमारे गट हेल्थ यानी की पेट के माइक्रोबायोम पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। फिजिकल एक्टिविटी पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है, यह न सिर्फ पाचन में सुधार करता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं। ऐसे में आप नए साल के मौके पर अपनी फिटनेस जर्नी को सिर्फ एक आरामदायक जूते और सुबह की ताजी हवा के साथ शुरू करने का संकल्प लें।

इसे भी पढ़ें: Vitamin D Superfoods: Sunshine Vitamin की कमी से न हों परेशान, Winter Diet में ये 4 चीजें हैं 'पावरहाउस'


स्वस्थ होगा हार्ट हेल्थ

पैदल चलना दिल के लिए सबसे प्रभावी 'एरोबिक एक्सरसाइज' है। जब आप रोजाना नियमित रूप से चलते हैं, तो बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल गिरता है। साथ ही अच्छे कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि होती है।


जब आप पैदल चलते हैं, तो धमनियों में प्लाक जमने का प्रोसेस धीमा हो जाता है। इससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक का जोखिम 30-40% तक कम हो सकता है। आने वाले नए साल में खुद को फिट रखने के लिए 'ब्रिस्क वॉकिंग' को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं।


गट हेल्थ और इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

जब आप पैदल चलते हैं, तो पेट के बैक्टीरिया खुश होते हैं। पैदल चलने से आंतों की गतिशीलता बढ़ती है और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं।


हेल्दी गट का मतलब एक मजबूत इम्यून सिस्टम है। हमारे शरीर की 70% इम्यूनिटी सिस्टम आंतों में होती है। बेहतर गट हेल्थ आपकी मानसिक शांति और मूड को भी खुशनुमा बनाए रखने में सहायता करती है।


मेटाबॉलिज्म और वेट कंट्रोल

जब आप 10,000 कदम चलते हैं, तो शरीर की कैलोरी बर्निंग प्रोसेस तेज हो जाती है। यह कदम वेट लॉस करने में भी मील का पत्थर साबित होगी। रोजाना चलने से इंसुलिन संवेदनशीलता को सुधारने के साथ शरीर शुगर को ऊर्जा के रूप में बेहतर इस्तेमाल कर पाता है। वहीं इससे टाइप- डायबिटीज का खतरा टल जाता है।


साल 2026 में अगर आप रोजाना सिर्फ पैदल चलने का नियम बना लेते हैं, तो आपके बढ़े हुए वेट और 'बैली फैट' को कम करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है।


ऐसे पूरे करें 10 हजार कदम

अगर आपको भी एक साथ 10,000 कदम चलना मुश्किल लग रहा है, तो आप इसको टुकड़ों में बांट सकते हैं। आप सुबह 3,000, दोपहर में खाना खाने के बाद 2,000 और शाम को 5,000 कदम चलने का लक्ष्य रखें। आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें और फोन पर बात करने के दौरान टहलने की आदत डालें। साल 2026 में आपकी यह छोटी सी शुरूआत आपको बढ़ती उम्र यानी की बुढ़ापे में भी बीमारियों से मुक्त रखेंगी।

प्रमुख खबरें

Share Market में बड़ी गिरावट, अक्टूबर के बाद पहली बार 50-DMA के नीचे फिसला निफ्टी

US Tariff की चिंता ने डुबोया बाजार, Sensex-Nifty में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट।

IPL Auction के बाद सरफराज़ ख़ान का पहला धमाका, 15 गेंदों में जड़ा सबसे तेज़ 50 का Record

Tilak Varma पूरी तरह फिट, न्यूजीलैंड सीरीज़ और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार