किसानों और मजदूरों की संघर्ष रैली, राजधानी में पैदा हुई जाम की स्थिति

By अनुराग गुप्ता | Sep 05, 2018

नयी दिल्ली। आज राजधानी दिल्ली में देशभर के मजदूर और किसान एक साथ मिलकर रैली कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब इन दोनों को एक साथ देखा गया हो। इस रैली में 4 लाख से अधिक किसानों के शामिल होने की संभावना हैं। इसकी वजह से दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि आप लोग रामलीला मैदान एवं संसद मार्ग की तरफ जाने से बचें। 

सरकार से नाराज अपनी विभिन्न मांगों के साथ किसान और मजदूर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है, जहां पर सभी किसान और मजदूर एकत्रित होंगे। हमेशा की तरह रैली में वामपंथी संगठन सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक किसान संघर्ष रैली में देश के कई जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता और अर्थशास्त्रियों को भी बुलाया गया है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा