WCL 2025: एबी डिविलियर्स एंड टीम ने पाकिस्तान को किया परास्त, वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स का चैंपियन बना साउथ अफ्रीका

By Kusum | Aug 03, 2025

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ। जहां एबी डिविलियर्स की तूफानी नाबाद शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का खिताब अपने नाम किया।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 16.5 ओवर में एक विकेट खोकर 197 रन का स्कोर चेज किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार केसाथ ही मोहम्मद हाफीज की कप्तानी में पाकिस्तान का चैंपियन बनने का सपना टूट गया और इस टीम को उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। 

साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर हाशिम अमला ने 18 रन बनाए। एबी डिविलियर्स ने पहले 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और फिर उन्होंने 47 गेंदों पर शतक ठोका। इस टूर्नामेंट में उनका ये तीसरा शतक रहा। एबी ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 60 गेंदों पर 7 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली और डुमिनी ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए सईद अजमल ने एकमात्र विकेट झटका।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त