फीफा विश्व कप 2018: गोल्डन ‘बूट’ की रेस में आया रोमांच

By दीपक मिश्रा | Jul 06, 2018

रूस में चल रहा फीफा विश्व कप 2018 अब क्वार्टर फाइनल के दौरा में पहुंच चुका है। क्रोएशिया, उरुग्‍वे, फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम, स्‍वीडन, रूस और इंग्‍लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। जाहिर है 6 जुलाई को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो उरूग्वे और फ्रांस के बीच में होगा। वही 6 जुलाई को ही पांच की विश्व विजेता ब्राजील अपने प्रतिद्वद्धी बेल्जियम के खिलाफ जीत हासिल कर छठे विश्व कप जीत का सपना जारी रख पाएगी। गौरतलब है कि जहां फीफा विश्व कप धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। वहीं कई मजबूत टीमों के बाहर होने के कारण इस विश्व की लोकप्रियता भी थोड़ी कम होती दिखाई दे रही है। हालांकि इस विश्व कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी वजह से विश्व कप में रोमांच जारी है। वहीं बात करें विश्व कप के सबसे बड़े खिताब गोल्डन बूट की तो उसमें भी अभी नए मोड़ बाकी हैं। 

 

इंग्लैंड के हैरी केन पर लगाया जा सकता हैं दांव

 

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। उनके पीछे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली बेल्जियम टीम के रोमेलु लुकाकु हैं। हैरी केन ने अब तक छह गोल दागे हैं। जाहिर है टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल के दौरा में पहुंच चुका है। और हैरी केन छह गोल दागकर अब तक टॉप पर हैं। वहीं केन के बाद कोई खिलाड़ी उन्हें टक्कर देता है तो वह बेल्जियम टीम के लुकाकु हैं, जिनके नाम इस विश्व कप में अभी तक 4 गोल हैं। जिसका मतलब साफ है कि अगर लेकाकु के पैर का जादू चला तो हैरी केन को इससे दिक्कत भी हो सकती है। वहीं मेजबान रूस भी टक्कर में है। इस विश्व कप में अविश्वसनीय प्रदर्शन करने वाले रूस के दोर खिलाड़ी अर्टेम डिज्यूबा और डेनिस चेरिशेव ने अपनी टीम के लिए अब तक तीन-तीन गोल किए हैं। जाहिर हैं रूस के यह खिलाड़ी भी गोल्डन बूट की रेस में दावेदार बने हुए हैं। फ्रांस के एम्बाप्पे भी इस रेस में केन को अच्छी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने तीन गोल कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

 

-दीपक मिश्रा

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा