World Cup Opening Ceremony: कब और कहां देखें वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

By Kusum | Oct 03, 2023

अब से दो दिन बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए मंच सज चुका है। इसका पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का होगा। लेकिन उससे पहले वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी। वहीं बॉलीवुड के सितारे इस सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे। इसमें रणवीर सिंह के अलावा श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और महान गायिका आशा भोंसले शामिल हैं।ओपनिंग सेरमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी इसकी जानकारी यहां देखें। 


साथ ही इसके बाद भारतीय इतिहास की झलकियां दिखाते हुए लेजर शो और आतिशबाजी का शो होगा। इस मौके पर सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस आयोजन में वही फैंस एंट्री ले सकते हैं जिन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकट बुक करवाई हैं। 


वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी कहां देखें?

वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट् एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं। 


वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। जो कि फ्री में देखी जा सकती है। 


वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कब और कहां होगा?

वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन