बांग्लादेश पर चढा विश्व कप फुटबाल का खुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

मेराजनगर। विश्व कप फुटबाल का खुमार इन दिनों बांग्लादेशियों के सिर चढकर बोल रहा है जिसके चलते झंडे बनाने वाले चांदी कूट रहे हैं ओर सबसे ज्यादा मांग लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना और नेमार की ब्राजील टीम के ध्वजों की है। रूस में अगले महीने शुरू हो रहे फुटबाल के महासमर से पहले हुसैन दिन रात अपने छोटे से कारखाने में झंडे बनाने में लगा है। उसने कहा, ‘‘पिछले दो महीने से हम लगातार काम कर रहे हैं।’’ उसने कहा, ‘‘इन दिनों तो दो घंटे की नींद भी मयस्सर नहीं होती।’’ बांग्लादेश में आम तौर पर क्रिकेट की दीवानगी देखी जाती है लेकिन चार साल में एक बार विश्व कप के दौरान यहां फुटबाल का जादू चलता है। भले ही फीफा विश्व रैकिंग में बांग्लादेश 202 टीमों में 197वें स्थान पर हो लेकिन फुटबाल के मुरीदों की यहां कमी नहीं है। यहां सड़कों पर ब्राजील और अर्जेंटीना के झंडों की भरमार है और 14 जून को टूर्नामेंट शुरू होने के बाद तो दीवानगी का आलम कुछ और ही होगा। कई घर यहां कामचलाऊ छापेखानों और सिलाईघरों में बदल गए हैं।

हुसैन ने कहा, ‘‘हम रोज हजारों झंडे बना रहे हैं और अभी तक अर्जेंटीना के 11000 झंडे बन चुके हैं।’’ एक कारखाने के मालिक सलीम हवलदार ने बताया कि अर्जेंटीना और ब्राजील यहां दो सबसे लोकप्रिय टीमें है। उसने कहा, ‘‘मुझे अर्जेंटीना के 50 फुट के झंडे बनाने का भी आर्डर मिला है। इन दोनों टीमों के अलावा स्पेन, जर्मनी और पुर्तगाल भी लोकप्रिय हैं।’’

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh: जगन मोहन रेड्डी ने जारी किया YSRCP का घोषणापत्र, पुरानी योजनाओं पर दिखा भरोसा

Madhya Pradesh : मरम्मत के लिए खड़ी बस के खाई में गिरने से 10 यात्री घायल

ED ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Lok Sabha Election 2024: BJP में शामिल हुए दिल्ली-पंजाब के 1500 ज्यादा सिख, नड्डा बोले- ये हमारे लिए गौरव और खुशी की बात