ओलंपिक से पहले खुद को परखने के अहम मौके हैं विश्व कप: हीना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

म्यूनिख। हीना सिद्धू राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए शुरू हो रहे साल के अंतिम विश्व कप की तैयारी कर रही हैं और भारत की इस स्टार पिस्टल निशानेबाज ने कहा कि ओलंपिक से पहले आईएसएसएफ विश्व कप खुद को परखने के महत्वपूर्ण मौके हैं। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हीना को सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले लगातार अच्छा स्कोर बनाने और अपने कौशल को परखने की उम्मीद है। यह प्रतियोगिता 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए पहला कोटा टूर्नामेंट भी होगा। हीना ने कहा, ‘‘सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के साथ शुरू हो रहे पहले ओलंपिक क्वालीफायर से पूर्व म्यूनिख में होने वाला विश्व कप यह परखने के लिए काफी महत्वपूर्ण है कि मैं कहां खड़ी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दो ओलंपिक की प्रक्रिया से गुजरने का अनुभव है और हम इसका इस्तेमाल अपनी तैयारी में सुधार करके कर रहे हैं। ओलंपिक के सफर के दौरान खुद को परखने के लिए राष्ट्रमंडल खेले, ये विश्व कप काफी महत्वपूर्ण होंगे। ये प्रतियोगिताएं हमारे प्रशिक्षण के असर को दिखाएंगी और इसके नतीजों के आधार पर हम अपनी में संशोधन कर सकते हैं।’’ राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कप फाइनल की स्वर्ण पदक विजेता हीना जर्मनी के शहर में तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी जिसमें 10 मीटर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल और मिश्रित टीम स्पर्धा (10 मीटर) शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा