सोमालिया की सुस्त एथलीट ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, खेल मंत्री ने एथलेटिक्स महासंघ को किया निलंबित- Video

By Kusum | Aug 04, 2023

चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन गेम्स में सोमालिया को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल, महिलाओं की 100 मीटर रेस में सोमालिया की एथलीट ने 100 मीटर की रेस पूरा करने में 21 सेकेंड का समय लगाया। बता दें कि, 100 मीटर स्प्रिंट में कोई एथलीट ज्यादा से ज्यादा 9,10 या फिर 11 सेकेंड का समय लेता है। लेकिन इस सुस्त एथलीट ने तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। जिससे नाराज होकर सोमालिया के खेल मंत्री ने एक्शन लिया और अपने देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया। 


चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया ने एक नौसिखिया 100 मीटर स्प्रिंटर नसरा अबुबकर अली को मैदान में उतारा। जिसके बाद इस नौसिखिया स्प्रिंटर ने स्प्रिंट जीतने वाली एथलीट से लगभग दोगुना समय लिया। जिसके बाद सोमालिया के खेल अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी। सोमालिया खेल मंत्री मोहम्मद बर्रे मोहमूद ने नसरा को यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्प्रिंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने के लिए देश से माफी मांगी है। बता दें कि, एक रिपोर्ट के अनुसार इस एथलीट को इन खेलों या किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने का बिलकुल भी अनुभव नहीं था। 

 

 


वहीं सोमालिया के लोग आरोप लगा रहे हैं कि, जब नसरा को कोई भी अनुभव नहीं था तो उन्हें कैसे और क्यों चुना गया? हालांकि, अब सोमालिया खेल मंत्रालय ने द सोमाली एथलीट फेडरेशन की चेयरवुमन खादिज अदेन दाहिर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि नसरा अबुबकर अली की पहचान न तो खिलाड़ी और न ही धावक के रूप में की गई है। 

 

 

 

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी एथलीट को भेजने को लेकर सोमालिया में विवाद हुआ हो। इससे पहले भी वहां कई बार एथलीटों को चुने जाने को लेकर विवाद हुआ है। 2016 के रियो ओलंपिक में भी सोमालिया की ओर से भेजे गए एथलीट मरीन नुह म्यूज को लेकर विवाद हुआ था। म्यूज ने 400 मीटर की दौड़ को पूरी करने में एक मिनट 10 सेकेंड से ज्यादा का समय लगाया था। जबकि औसत समय 48 सेकंड है।  

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज