By Kusum | Aug 04, 2023
चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन गेम्स में सोमालिया को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल, महिलाओं की 100 मीटर रेस में सोमालिया की एथलीट ने 100 मीटर की रेस पूरा करने में 21 सेकेंड का समय लगाया। बता दें कि, 100 मीटर स्प्रिंट में कोई एथलीट ज्यादा से ज्यादा 9,10 या फिर 11 सेकेंड का समय लेता है। लेकिन इस सुस्त एथलीट ने तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। जिससे नाराज होकर सोमालिया के खेल मंत्री ने एक्शन लिया और अपने देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया ने एक नौसिखिया 100 मीटर स्प्रिंटर नसरा अबुबकर अली को मैदान में उतारा। जिसके बाद इस नौसिखिया स्प्रिंटर ने स्प्रिंट जीतने वाली एथलीट से लगभग दोगुना समय लिया। जिसके बाद सोमालिया के खेल अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी। सोमालिया खेल मंत्री मोहम्मद बर्रे मोहमूद ने नसरा को यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्प्रिंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने के लिए देश से माफी मांगी है। बता दें कि, एक रिपोर्ट के अनुसार इस एथलीट को इन खेलों या किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने का बिलकुल भी अनुभव नहीं था।