By अनन्या मिश्रा | Jul 24, 2025
श्रावण माह की अमावस्या तिथि 24 जुलाई 2025 की सुबह 02:28 मिनट से शुरू होगी। वहीं अगले दिन यानी की 25 जुलाई 2025 की दोपहर 12:40 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या मनाई जा रही है।
इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके पूजा स्थल को साफ करें। फिर शिवलिंग या भगवान शिव की प्रतिमा को स्थापित करें। हाथ में जल लेकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। अब भगवान शिव के सामने आसन लगाकर बैठें और प्रार्थना करें। शिव मंत्रों का उच्चारण करते हुए भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें। फिर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और फिर शुद्ध जल से अभिषेक करें।
फिर शिवलिंग पर अक्षत, चंदन और पुष्प अर्पित करें। इसके बाद बेलपत्र और धतूरा अर्पित करें। धूप-दीप जलाकर भगवान शिव की आरती करें। आरती के बाद भगवान शिव को फल और मिठाई का भोग अर्पित करें। इस दौरान 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें। इस मंत्र का जप करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
हरियाली अमावस्या का महत्व अनेक पुराणों और धार्मिक शास्त्रों में वर्णित है। यह दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस लिए शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करने से जातक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।