Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, जानिए मुहूर्त और पूजन विधि

By अनन्या मिश्रा | Jul 24, 2025

श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर माह अमावस्या तिथि आती है। लेकिन श्रावण माह में आने वाली अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है। इस दिन दान-पुण्य, गंगा स्नान और जाप करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। अमावस्या तिथि पर शनिदेव की पूजा का विधान होता है। तो आइए जानते हैं हरियाली अमावस्या की तिथि, पूजन विधि और महत्व के बारे में...


तिथि

श्रावण माह की अमावस्या तिथि 24 जुलाई 2025 की सुबह 02:28 मिनट से शुरू होगी। वहीं अगले दिन यानी की 25 जुलाई 2025 की दोपहर 12:40 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या मनाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर पितरों की पूजा से संकट होते हैं दूर


पूजन विधि

इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके पूजा स्थल को साफ करें। फिर शिवलिंग या भगवान शिव की प्रतिमा को स्थापित करें। हाथ में जल लेकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। अब भगवान शिव के सामने आसन लगाकर बैठें और प्रार्थना करें। शिव मंत्रों का उच्चारण करते हुए भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें। फिर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और फिर शुद्ध जल से अभिषेक करें।


फिर शिवलिंग पर अक्षत, चंदन और पुष्प अर्पित करें। इसके बाद बेलपत्र और धतूरा अर्पित करें। धूप-दीप जलाकर भगवान शिव की आरती करें। आरती के बाद भगवान शिव को फल और मिठाई का भोग अर्पित करें। इस दौरान 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें। इस मंत्र का जप करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


धार्मिक महत्व

हरियाली अमावस्या का महत्व अनेक पुराणों और धार्मिक शास्त्रों में वर्णित है। यह दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस लिए शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करने से जातक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी