पदभार संभालते ही बोले अरविंद सावंत, रोजगार सृजन पर होगा जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने मंगलवार को भारी उद्योग और लोक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि वह और रोजगार सृजित करने के मकसद से कुछ उद्योगों को पटरी पर लाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि उन्हें समर्थन तथा कुछ सुधार की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारी पर शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- शब्दों के खेल से दूर नहीं होगी समस्या

सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि देश के सामने किसानों और बेरोगजारी से जुड़ी कुछ चुनौतियां हैं। मेरा जोर अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने पर होगा। शिवसेना के 68 वर्षीय सावंत दक्षिण मुंबई से लोकसभा के लिये चुने गये हैं। शिवसेना भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग में शामिल है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में यह मंत्रालय अनंत गीते के पास था। वह रायगढ़ से लोकसभा चुनाव हार गये।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana