WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में बनाई जगह, एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया

By रितिका कमठान | Mar 25, 2023

महिला प्रीमियर लीग में फाइनल मुकाबला अब अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को मात दे दी है। मुंबई इंडियंस अब फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अब दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मैच को खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद महिला प्रीमियर लीग को पहली विजेता का नाम सबके सामने होगा।

इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने यूपी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दमदार बल्लेबाजी की। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन ही बनाए। वहीं यूपी के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। यूपी की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। मुंबई ने 72 रन से जीत हासिल की।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी कर बनाया दबाव
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और यूपी के गेंदबाजों पर हावी हुई। मुंबई के लिए नताली सीवर ब्रंट ने फिर से दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नौ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। मुंबई की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग के सामने यूपी  के बल्लेबाज नहीं टिक सके। इस्सी वोंग की हैट्रिक से शानदार जीत हासिल की।

इस्सी वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और मुंबई को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ इस्सी वोंग महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी। इस्सी वोंग ने 13वें ओवर में यूपी के किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन का विकेट झटक कर टीम पर दबाव बनाया जिससे यूपी उभार नहीं पाई। इस्सी के शानदार प्रदर्शन के अलावा सायका इशाक ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। नताली सीवर, हीली मैथ्यूज और जे कलिता ने भी एक एक विकेट लिया।

सिवर ब्रंट ने अपनी 38 गेंद की पारी के दौरान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। वह जब छह रन पर थीं तो राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर एक्लेस्टन (39 रन देकर दो विकेट) मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया था। यूपी वारियर्स की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजों की बदौलत डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले 10 ओवर तक नियंत्रण में दिख रही थी जिससे सिवर ब्रंट के अलावा मुंबई की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकीं।

दायें हाथ की बल्लेबाज सिवर ब्रंट एक छोर पर डटी रहीं, उन्होंने पारी के अंत में अमेलिया केर (19 गेंद में पांच चौके से 29 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 60 रन जोड़कर पारी बढ़ाने में मदद की। मुंबई इंडियंस ने पांच से 15 ओवर तक 78 और फिर अंतिम पांच ओवर में 66 रन जोड़कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। यास्तिका भाटिया (21), हेली मैथ्यूज (26) और हरमनप्रीत कौर (14) जैसी खिलाड़ी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं जिससे यूपी वारियर्स ने दबदबा बनाया।

भाटिया ने मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा, वह अच्छी फॉर्म में दिख रही थीं लेकिन अंजलि सरवनी (17 रन देकर एक विकेट) ने पांचवें ओवर में उन्हें आउट किया। मुंबई की विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैथ्यूज के साथ पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े। मैथ्यूज ने मैच का पहला छक्का ग्रेस हैरिस की गेंद को डीप स्क्वायर लेग में पहुंचाकर लगाया। पावरप्ले में मुंबई इंडियंस ने एक विकेट पर 46 रन बना लिये थे। मैथ्यूज और सिवर ब्रंट पारी आगे बढ़ा रही थीं।

यूपी वारियर्स की उप कप्तान दीप्ति शर्मा ने नौंवे ओवर में यह भागीदारी तोड़ ही दी थी जब सरवनी ने डीप स्क्वायर लेग में एक नीचा कैच लपक लिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने मैथ्यूज के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि रिप्ले में लग रहा था कि गेंद ने मैदान को छू लिया था। पर यूपी वारियर्स को दूसरे विकेट के लिये लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और 16 साल की पार्श्वी चोपड़ा ने मैथ्यूज (26 गेंद, दो चौके, एक छक्का) को 10वें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर लांग ऑन में कैच आउट कराया। सिवर ब्रंट ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर आक्रमण तेज करते हुए 12वें ओवर में चोपड़ा पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। मुंबई ने अगले ओवर में अपने 100 रन पूरे किये और कप्तान हरमनप्रीत (14 रन) का विकेट गंवा दिया। एक्लेस्टन ने उन्हें बोल्ड किया। 

यूपी की टीम ने किया खराब प्रदर्शन
यूपी वॉरियर्स की टीम को क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजों के शॉट चयन में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। उसके लिये किरण नवगिरे ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का डटकर सामना कर पायीं। उन्होंने 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 43 रन की तेज तर्रार पारी खेली। लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। 

इससे पहले यूपी वारियर्स पर लक्ष्य का दबाव शुरू से ही दिखा और उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 21 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। श्वेता सेहरावत आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं। कप्तान एलिसा हीली छह गेंद ही खेल पायी थीं कि वोंग की गेंद पर हरमनप्रीत को कैच दे बैठी। तहलिया मैकग्रा (07) का रन आउट होना टीम के लिये काफी निराशाजनक रहा। फिर नवगिरे के आने से थोड़ी उम्मीद जगी। 

उन्होंने और ग्रेस हैरिस (14 रन) ने छठे ओवर में 20 रन जोड़े। इससे टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 46 रन बनाये। पर हैरिस जल्द ही सिवर ब्रंट का शिकार हो गयीं जिससे उनके और नवगिरे के बीच 22 गेंद में 35 रन की भागीदारी खत्म हुई। नवगिरे ने 12वें ओवर में अमेलिया केर पर दो छक्के और एक चौके जड़े जिससे इस ओवर में 19 रन बने। पर इसके बाद वोंग की करिश्माई गेंदबाजी ने कमाल दिखाया और मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित की। 

प्रमुख खबरें

आप ढोकला, डोसा खाइए, हम क्या खाएंगे, येआप तय नहीं कर सकते, नदिया में ममता का बीजेपी पर तीखा प्रहार

Amethi LokSabha Seat: गांधी परिवार की बेवफाई का शिकार तो नहीं हो गये किशोरी लाल शर्मा

ममता बनर्जी संदेशखाली के पाप को दबाने की कर रही कोशिश, TMC के वीडियो पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने उठाए सवाल

Bareilly Lok Sabha Seat: बरेली के बाज़ार में बना रहेगा बीजेपी का दबदबा या भारी पड़ेगी संतोष गंगवार की नाराजगी