WTC 2025-27 चक्र में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां, देखें भारत का पूरा शेड्यूल

By Kusum | May 24, 2025

अगले महीने से इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो रही है। साथ ही ये भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत जैसा है। शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बन गए हैं और बहुत लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेल रही होगी। गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलनी है उसके बाद भी टीम इंडिया के सामने कई कठिन चुनौतियां हैं।   


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक चक्र में किसी टीम को 6 सीरीज खेलनी होती हैं जिनमें 3 घरेलू और 3 विदेशी सरजमीं पर खेली जाती हैं। टीम इंडिया की पहली चुनौती 20 जून से शुरु हो रही है क्योंकि इसी दिन से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इंग्लैंड की हरी घास से ढकी पिचों पर गेंद जबरदस्त तरीके से स्विंग हो रही होगी। वहीं रोहित और विराट के बिना ये दौरा बहुत कठिनाइओं से भरा साबित हो सकता है। 


उसके बाद भारत 2 देशों की मेजबानी कर घरेलू सीरीज खेलेगा। अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी और नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भी 2 टेस्ट मैच खेलने भारत दौरे पर आएगी। जहां तक 2026 की बात है टीम इंडिया उस साल महज 4 टेस्ट मैच खेलेगी जो साल के अंतिम चरण में होंगे। अगस्त 2026 में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी, वहीं अक्टूबर 2026 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। 


भारतीय टीम के WTC 2025-27 चक्र का समापन उसी तरीके से होगा, जैसे WTC 2023-25 का हुआ था। मतलब 2027 में होने वाले फाइनल मैच से पूर्व टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, लेकिन इस बार फर्क इतना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कर रही होगी। 


WTC 2025-27 में भारत का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम इंग्लैंड (विदेशी दौरा)- 5 टेस्ट- जून अगस्त 2025

भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू)- 2 टेस्ट- अक्टूबर 2025

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू)- 2 टेस्ट- दिसंबर 2025

भारत बनाम श्रीलंका (विदेशी दौरा)- 2 टेस्ट, अगस्त 2026

भारत बनाम न्यूजीलैंड (विदेशी दौरा)- 2 टेस्ट, अक्टूबर-दिसंबर 2026

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू)- 5 टेस्ट- जनवरी-फरवरी 2027

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?