WTC Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान

By Kusum | May 15, 2025

अगले महीने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा की है। 11-15 जून तक खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान हुआ है। बता दें कि, इस बार WTC के लिए करोड़ों रुपयों का प्राइज पूल रखा गया है जो पिछली बार से 125 प्रतिशत ज्यादा बताया गया है। 


 विजेता टीम पर पैसों की बारिश

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि पिछली बार उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले थे।

प्राइज मनी की रकम में बढ़ोत्तरी के जरिए आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। अच्छी बात ये है कि तीसरे चौथे से लेकर अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी। पिछले दोनों फाइनल खेल चुका भारत इस बार तीसरे स्थान पर रहा उसे भी ईनाम के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

आईसीसी ने सिर्फ विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि अन्य टीमों पर भी पैसा बरसाया है। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया को 12 करोड़ और टेबल में 9वें स्थान पर रहने वाली फिसड्डी पाकिस्तान को भी करीब 41 लाख रुपये मिलने वाले हैं। वहीं 2021 फाइनल विजेता और इस बार चौथे स्थान पर रहने वाली टीम न्यूजीलैंड को करीब 10.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

For more Sports News Headlines in Hindi please click here.

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता