आ रहा है Xiaomi Mi 11, यह हो सकते हैं फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020

आने वाले दिनों में चीनी फोन निर्माता Xiaomi एक नए धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Mi 11 की। शाओमी का फ्लैगशिप फोन 28 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। बता दें कि Mi 11 के साथ Mi 11 Pro के लॉन्च होने की भी संभावना है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन दोनों ही फोन का डिजाइन सेम हो सकता है। आधिकारिक वीबो पोस्ट के अनुसार, Xiaomi Mi 11 को 28 दिसंबर को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि Mi 11 के साथ Mi 11 Pro भी लॉन्च होगा या नहीं। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी इन दोनों फोन को एक साथ लॉन्च करेगा।

इसे भी पढ़ें: आ रहा है धमाकेदार वनप्लस 9, जानिए इसके फीचर्स

Xiaomi Mi 11 में हो सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

- कहा जा रहा है कि फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6 इंच का क्यूएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा।

- शाओमी के सीईओ ली जून ने टेक समिट 2020 में Xiaomi Mi 11 को स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आने वाला कंपनी के पहले फोन के रूप में घोषित किया था।

- यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आ सकता है। जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 5-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर होगा।

- शाओमी एमआई 11 फोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा और 12 जीबी रैम के साथ आएगा।

- Xiaomi Mi 11 में Mi 10 सीरीज़ की तरह होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन को भी बरकरार रखे जाने की संभावना है। 

- शाओमी मी 11 में 55W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,390mAh की बैटरी शामिल होगी।

- फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले चार्जर के साथ आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन, शानदार परफॉर्मेंस

Xiaomi Mi 11 की इतनी हो सकती है कीमत

Xiaomi Mi 11 की कीमत की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन की चीन में कीमत 3,999 चीनी युआन और 4,499 चीनी युआन (लगभग 45,100 रुपये और 50,700 रुपये) के बीच हो सकती है। वहीं,  Mi 11 Pro ​को चीन में ​5,299 चीनी युआन और 5,499 चीनी युआन (लगभग 60,000 रुपये और 62,000 रुपये) के बीच लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं है, इसकी जानकारी लॉन्च होने पर ही दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग