मप्र में भाजपा की परेशानी बढ़ाने आएंगे यशवंत, शत्रुघ्न और तोगड़िया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2018

भोपाल। पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गये छह किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एवं विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया आठ जून को मंदसौर आएंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया, ‘‘आठ जून को पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और इसे शहादत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।’’

 

जनता के बीच कक्काजी के नाम से मशहूर शर्मा ने कहा, ‘‘इसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एवं विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया भी आएंगे और मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि देंगे।’’ उन्होंने बताया कि आठ जून को ही हम धिक्कार दिवस भी मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मंदसौर की पिपलिया मंडी में पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान छह जून को पुलिस गोलीबारी में मारे गये छह किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह श्रद्धांजलि सभा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने रखी है। गौरतलब है कि अपनी उपजों के वाजिब दाम, कर्ज माफी एवं अन्य मांगों को लेकर किसान एक जून से 10 जून तक देशव्यापी ‘गांव बंद आंदोलन’ पर हैं।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज