बीएस येदियुरप्पा उपचुनावों में भारी अंतर से जीतने को लेकर आश्वस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा को राजराजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भारी अंतर से जीत मिलने का विश्वास जताया, जिसके परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आर आर नगर 35,000-40,000 वोट के अंतर से जीतेंगे। सिरा में भी हम लगभग 20,000-25,000 मतों से जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे आज नहीं कह रहा हूं, मैंने यह चुनाव से पहले और मतदान के दिन भी कहा था।’’ 

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा बोले, प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए हरित परिवहन साधनों को अपनाएं 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने शायद इस अनुमान को हल्के में लिया है और परिणाम आने के बाद सच्चाई का पता चल जाएगा।  उन्होंने कहा कि यदि येदियुरप्पा दस बार सोचने और जनता की राय को समझने के बाद कुछ बोलता है। इसलिए 100 प्रतिशत हम दोनों सीटों पर भारी अंतर से जीतेंगे। विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे, उन्होंने कहा सिद्धरमैया को पता चल ही जाएगा जब 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इस बीच, एक्जिट पोल ने संकेत दिया है कि भाजपा राजराजेश्वरी नगर और सिरा उपचुनावों में जीत हासिल कर लेगी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान तीन नवंबर को हुआ, जिसमें क्रमशः 82.31 प्रतिशत और 45.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रमुख खबरें

हीटवेव का शिकार होने पर आ सकता है Heart Attack, जानें एक्सपर्ट देते हैं ये सलाह

Lok Sabha Election: सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, बोलीं- नफरत फैलाने वालों को खारिज करें, कांग्रेस को वोट दें

SRH vs LSG: PlayOff की दौड़ में बने रहने के लिये लखनऊ को हराने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | मोदी ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोडों लोगों को लखपति बनाएंगे, राहुल गांधी बयान