येदियुरप्पा बोले, प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए हरित परिवहन साधनों को अपनाएं

Yeddyurappa

स्वच्छ हवा और साफ पानी को हर नागरिक का अधिकार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘धरती के बढ़ते तापमान और प्रदूषण के चलते साफ एवं शुद्ध पर्यावरण मुश्किल होता जा रहा है जिससे मानव जाति एवं धरती पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को लोगों से वायु प्रदूषण घटाने में मदद पहुंचाने के लिए निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों एवं साइकिलों का इस्तेमाल करने तथा पैदल चलने की अपील की। स्वच्छ हवा और साफ पानी को हर नागरिक का अधिकार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘धरती के बढ़ते तापमान और प्रदूषण के चलते साफ एवं शुद्ध पर्यावरण मुश्किल होता जा रहा है जिससे मानव जाति एवं धरती पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। ’’ उन्होंने शहर में चर्च मार्ग पर क्लीन एयर टेस्टबेड ड्राइव का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘ इसलिए पर्यावरण का संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।’’ 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाएगी येदियुरप्पा सरकार, दिए यह संकेत

क्लीन एयर टेस्टबेड शहरी भू परिवहन निदेशालय, भारतीय विज्ञान संस्थान एवं ब्रिटेन के कैटापुल्ट नेटवर्क की संयुक्त पहल है जिसके तहत चर्च रोड पर किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी और बस पैदल यात्रियों को अनुमति होगी। यह अभियान फरवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कम से कम 50 फीसद वायु प्रदूषण वाहनों से फैलता है और यहां 85 लाख से अधिक निजी वाहन है जिसमें हर साल दस फीसद की बढ़ोत्तरी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों, साइकिलों का इस्तेमाल कर एवं पैदल चलकर अपने शहरों को रहने लायक बना सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़