Yes Bank जुलाई माह में एस्सेल इंफ्रा, एसकेआईएल इंफ्रा की संपत्तियों की करेगा नीलामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

नयी दिल्ली। यस बैंक जुलाई में एस्सेल समूह की कंपनी एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और एसकेआईएल इंफ्रा की संपत्तियों की नीलामी कर 1,368.16 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली करेगा। बैंक वसूली के लिए आठ जूलाई को मुंबई में एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की संपत्तियों की नीलामी करेगा। इस दिन रामा एसोसिएट्स के स्वामित्व वाली संपत्तियों की नीलामी भी की जाएगी। यस बैंक द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक वह 556.53 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए इन संपत्तियों की बिक्री कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, चीन से बिजली उपकरणों के आयात के लिए लेनी होगी पहले मंजूरी

नोटिस के मुताबिक बैंक ने इन संपत्तियों का संकेतिक कब्जा आठ और 10 जनवरी 2020 को लिया था। अचल संपत्तियों की बिक्री प्रतिभूतिकरण एवं वित्तीय संपत्तियों के पुनर्गठन एवं प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम, 2002 (सरफेसी कानून) के तहत की जा रही है। यस बैंक ने एक अलग नोटिस में कहा कि 390.92 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली के लिए आठ जुलाई को वह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एसकेआईएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के स्वामित्व वाली जमीन की नीलामी करेगा। एसकेआईएल की एक अन्य संपत्ति की नीलामी 15 जुलाई को की जाएगी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज