By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2025
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि योग न केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखने में मदद करता है, बल्कि यह मानसिक तनाव को भी कम करता है।
साहा ने योग को वैश्विक मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। पश्चिम त्रिपुरा के हापानिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र महासभा में 177 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए मतदान किया।
योग हमें शरीर और मन को स्वस्थ बनाए रखने तथा शारीरिक तनाव को कम करने में मदद करता है। कार्यक्रम में राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री टिंकू रॉय भी उपस्थित थे।