योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक का कांस्य रजत में बदला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2016

नयी दिल्ली। भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल गया जब दूसरे स्थान पर रहे रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोक को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण पदक गंवाना पड़ा। योगेश्वर ने ट्वीट किया, ''मुझे आज सुबह ही पता चला कि मेरा ओलंपिक पदक अब रजत में बदल गया है। मैं यह पदक देशवासियों को समर्पित करता हूं।’’ रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है।

 

कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरूषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। रियो ओलंपिक में पुरूषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में पहले दौर में ही बाहर हुए योगेश्वर लंदन में कुडुखोव से प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए थे लेकिन रूसी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें रेपेचेज खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

प्रमुख खबरें

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?

धमाकेदार फॉर्म में विराट कोहली, कोच बोले- 2027 वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार