UP में पौधरोपण महाकुंभ आज, CM योगी ने की 25 करोड़ पौधे रोपने के अभियान की शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वन महोत्सव के तहत वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हम सभी लोग कोविड-19 महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े-बड़े आयोजन कर सकते हैं और यह आयोजन इसका साक्षी बनेगा। योगी ने प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे रोपने के अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, कोविड-19 से पहले, उसके दौरान और उसके बाद... यह तीन प्रकार की श्रेणियां दुनिया में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेंगी। इससे यह बात जाहिर होगी कि कोविड-19 से पहले इस दुनिया की स्थिति क्या थी, उसके दौरान क्या हालात हैं और उसके बाद दुनिया में क्या परिवर्तन होने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर खोलें वायरस शोध संस्थान

उन्होंने कहा कि रविवार अलसुबह शुरू हुए वृक्षारोपण अभियान के प्रति लोगों का जोश देखते ही बनता है, लेकिन साथ ही साथ हमें वैश्विक महामारी से भी लड़ना है। इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन स्पष्ट दिखाई दे रहा है। यह एक अच्छा प्रयास है और हम सभी लोग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े बड़े आयोजन कर सकते हैं। यह आयोजन आज इसका साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भी हम उससे बचाव और उपचार के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वन महोत्सव के इस महाअभियान में भागीदार बन सकते हैं। मुझे खुशी है कि सुबह से ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर इस कार्यक्रम के प्रति अलग ही जुनून और जोश दिख रहा है। अभी तक 5 करोड़ 30 लाख से अधिक पौधे पूरे उत्तर प्रदेश में लगाए जा चुके हैं और इसमें निरंतर वृद्धि हो रही है।’’ 

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-जांच अभियान से संक्रमण के आंकड़े बढ़ेंगे लेकिन मौत के मामले कम होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में एक साथ 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर वन महोत्सव शुरू हुआ है। पिछले साल हमने 22 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए थे और उसके बाद एक—एक पौधे की जियो टैगिंग की गयी थी ताकि वे सुरक्षित रह सकें। योगी ने कहा कि वन महोत्सव एक से सात जुलाई के बीच होता है। उन्होंने कहा, ‘‘आज देर शाम तक हम सभी लोग 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल करेंगे। वन विभाग ने अपनी नर्सरी में खुद या फिर किसानों को प्रोत्साहित करके 35 करोड़ से अधिक पौधे उगाए हैं। उन्हें हम व्यवस्थित रूप से पौधरोपण के साथ जोड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि खासकर कोरोना कालखंड के दौरान पीएम पैकेज की घोषणा की गयी, जिसके तहत हर्बल पौधे लगाने की भी तैयारी है। गंगा और गोमती के तटवर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फलदार पौधों का रोपण करने की तैयारी है। न केवल वन विभाग बल्कि उद्यान विभाग भी इसके साथ जुड़कर इस कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहा है। योगी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें अगर गंगा-यमुना की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखना है तो हमें इन दोनों नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में अपनी नदी संस्कृति से जुड़े हुए सनातन संस्कृति के अनुसार बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना ही पड़ेगा।’’ वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जो लक्ष्य पहले नगण्य हुआ करता था वह आज 25 करोड़ पौधरोपण का हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है जब आपने 22 करोड़ का लक्ष्य दिया था तब हमने एक दिन में उस लक्ष्य को प्राप्त करके इतिहास रचा था। आज भी हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि 25 करोड़ पौधे लगा कर हम नया कीर्तिमान रचेंगे।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर साधा निशाना, जमशेदपुर की जनता को PM Modi ने याद दिलाई अपनी गारंटियां

Uttar Pradesh : पांचवें चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की प्रतिष्ठा दांव पर

Bibhav Kumar की गिरफ्तार के खिलाफ सड़क पर उतरकर Arvind Kejriwal का प्रदर्शन, Swati Maliwal ने कसा तंज

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध