योगी आदित्यनाथ बोले, इस बार मोदी का नाम भी और काम भी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2014 में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट दिया था लेकिन इस बार मोदी का नाम भी है और काम भी है। योगी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा,  2014 में लोगों ने मोदी के नाम पर वोट दिया था, लेकिन 2019 में मोदी का नाम भी है और काम भी है। 

उन्होंने सपा—बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 मई को जब एक बार फिर से मोदी सरकार आएगी तो बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) बोलेगी कि बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) गुंडों का सरताज है। 

इसे भी पढ़ें: आतिशी के आरोप पर गंभीर का पलटवार, कहा- दोषी हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति

योगी ने कहा कि प्रदेश में अब जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा, उसका स्थान या तो जेल में है या फिर राम नाम की सत्य की यात्रा है। उन्होंने कहा ‘‘आजमगढ़ में एक भी विश्वविद्यालय नहीं था, लेकिन जब हम पिछली बार आए तो इसकी स्वीकृति हमने दी थी और आने वाले समय में हम ही इसका उद्घाटन भी करेंगे।’’

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress