आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहे कुछ देश रावण की तरह खतरनाक: योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2018

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ पड़ोसी देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहित कर रहे हैं और वे रावण की तरह ही खतरनाक हैं। योगी ने कहा कि हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम उन्हें वैसे ही नष्ट कर देंगे जैसे भगवान राम ने रावण का नाश किया था। विजयादशमी पर्व के मौके पर यहां रामलीला मैदान में योगी ने कहा कि भगवान राम हमें धर्म की रक्षा के लिए और बुराई के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रेरित करते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में पूजे जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें श्री राम का मार्ग अपनाना चाहिए और ऋषि मुनियों की परंपरा को बचाये रखना है। योगी ने कहा कि जातिगत आधार पर समाज को बांटना भगवान राम के रास्ते के विपरीत है। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक परम्परायें पिछड़ेपन पर आधारित नहीं हैं बल्कि वे अत्यंत वैज्ञानिक हैं और पर्यावरण का संरक्षण करती हैं।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या