''रामराज'' स्थापित करना चाहते हैं योगी, बोले- वंचित वर्गों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि वह समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर ‘राम राज’ की सोच को साकार करना चाहते हैं। योगी ने यहां 479 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘हम समाज के वंचित वर्गों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर राम राज की अवधारणा को साकार करना चाहते हैं।‘

इसे भी पढ़ें: लखनऊ स्थित लोकभवन में लगेगी अटल की 25 फुट ऊंची प्रतिमा

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को आवास, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना इत्यादि का लाभ दिया जा रहा है। पिछली सरकारों ने जनता को ये सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हर जाति, समुदाय, धर्म के लोगों और क्षेत्र को विकास चाहिये ताकि जीवन-स्तर में सुधार हो। वे लोग जो नकारात्मक राजनीति करते हैं और देश को जाति, धर्म तथा भौगोलिकता के आधार पर बांटते हैं, वे दरअसल लोकतंत्र को छल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana