योगी सरकार ने राहुल-प्रियंका समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को लखीमपुर जाने की दी इजाजत

By अभिनय आकाश | Oct 06, 2021

लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक दलों के निशाने पर उत्तर प्रदेश सरकार आ गई थी। लेकिन अब योगी सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी राजनीतिक दलों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। इसकी जानकारी यूपी सरकार के गृह विभाग की तरफ से दी गई है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंचने के बाद लखीमपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं प्रिंयका गांधी को सीतापुर के गेस्ट हाउस में गिरफ्तार करके रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर लगाया 'अशांति फैलाने' का आरोप, कहा- कांग्रेस कर रही किसानों की मौत पर राजनीति

पीड़ितों को जेल में डाल दिया जाता है: राहुल

इससे पहले आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को मौके पर जाने से रोकने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन अब तानाशाही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुले घूमने की आजादी है, जबकि पीड़ितों को जेल में डाल दिया जाता है।  

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom : लखीमपुर मामले में नया वीडियो वायरल, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान वायुसेना ने दिखाई ताकत

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची