Prabhasakshi NewsRoom : लखीमपुर मामले में नया वीडियो वायरल, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान वायुसेना ने दिखाई ताकत

नमस्कार। न्यूजरूम में आप सभी का स्वागत है। लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन अब तानाशाही है।
बहन प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से राहुल गांधी बेहद आक्रोशित हैं। आज उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भारत के लोकतंत्र को तानाशाही व्यवस्था में बदलने का आरोप लगाते हुए यह भी कह डाला कि सरकार किसानों की हत्या कर रही है। पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने और क्या कहा इस पर आपको विस्तृत रिपोर्ट देंगे साथ ही बताएंगे लखनऊ में क्यों राहुल और प्रियंका के विरोध में पोस्टर लगे हैं। साथ ही बात करेंगे लखीमपुर खीरी मामले में सामने आये एक नये वीडियो की और बताएंगे कि नेताओं को तनावग्रस्त इलाके में जाने से रोकने का क्या है इतिहास। इसके अलावा बात करेंगे वायुसेना दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की और दिखाएंगे बंगाल में चल रही दुर्गा पूजा की तैयारियों पर रिपोर्ट।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में लगे पोस्टर- 'सिखों के नरसंहार की जिम्मेदार कांग्रेस की नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति', 'राहुल- प्रियंका वापस जाओ'
लोकतंत्र खत्म कर तानाशाही लाने का आरोप
नमस्कार। न्यूजरूम में आप सभी का स्वागत है। लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन अब तानाशाही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुले घूमने की आजादी है, जबकि पीड़ितों को जेल में डाल दिया जाता है। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। भाजपा के मंत्री और उनके पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों पर सुनियोजित ढंग से आक्रमण किया जा रहा है।’’
लखनऊ में पोस्टरबाजी
अब राहुल गांधी तो लखीमपुर खीरी जाने का प्रयास कर रहे हैं और कुछ देर में लखनऊ पहुँचने भी वाले हैं लेकिन जरा देखिये लखनऊ की सड़कों पर किस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं। वहां से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें लिखा गया है, ''नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति, राहुल गांधी वापस जाओ, प्रियंका गांधी वापस जाओ, सिखों के कातिल वापिस जाओ, दंगाइयों का साथ नहीं चाहिए।'' हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह बैनर किसने लगवाएं हैं।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's NewsRoom । सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा मामला, सिद्धू ने योगी सरकार को चेताया
एक और वीडियो वायरल
उधर, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज की बौछार के बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि एक घायल व्यक्ति पुलिस को बता रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के यहां से जो काफिला निकला था उसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद अखिलेश दास का भतीजा अंकित दास भी था। काफिले में जो तीन गाड़ियां थीं उनमें से जो फॉर्च्यूनर गाड़ी थी वह अंकित दास की ही थी। इस शख्स ने बताया है कि वह लखनऊ के हुसैनगंज में रहता है और घटना वाले दिन अंकित दास की गाड़ी में ही बैठा हुआ था। उसने बताया कि वह पाँच लोगों के साथ लखनऊ से इस कार्यक्रम में शामिल होने लखीमपुर खीरी आया था। यहां वीडियो लग जायेगा।
वायुसेना की फुल ड्रेस रिहर्सल
उधर, 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगाँठ है। वर्षगाँठ समारोह से पहले आज भारतीय वायुसेना ने गाजियाबाद के हिंडन में फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान आकाश में अपना पराक्रम दिखाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पैराजंपर टीम आकाशगंगा के साथ हुई। आकाशगंगा टीम के सदस्यों ने आठ हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगायी और पैराशूट से एयरफोर्स स्टेशन के परेड ग्राउंड पर उतरे। इस एयर शो में चिनूक और अपाचे हेलीकाप्टरों से सलामी दी गयी। इसके अलावा राफेल, सुखोई और तेजस समेत अन्य विमानों ने आकाश में 55 मिनट तक अपना पराक्रम दिखाया और देश के दुश्मनों को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि भारत को छेड़ने की गलती की तो हम छोड़ेंगे नहीं।
किसान आंदोलन की थीम पर दुर्गा पंडाल
आइये अब आपको लिये चलते हैं बंगाल। पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी बड़े जोरशोर से चल रही है। यहां पंडालों को विभिन्न थीमों पर सजाया जा रहा है। कोलकाता में एक पंडाल की थीम दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन पर आधारित है।
-नीरज कुमार दुबे
अन्य न्यूज़












