Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में भी योगी वाला स्टाइल, जयपुर के कोचिंग सेंटर पर चला 'जादूगर' का बुलडोजर

By अभिनय आकाश | Jan 09, 2023

राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दूसरी कक्षा शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी द्वारा चलाए जा रहे एक कोचिंग संस्थान को गिराने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया। इस कदम का भाजपा ने स्वागत किया और आरोपियों के खिलाफ और कार्रवाई की मांग की। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने सुबह-सुबह अपनी टीमें जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड पर अधिघम कोचिंग सेंटर को गिराने के लिए भेजीं। 

इसे भी पढ़ें: हाड़कंपाने वाली सर्दी में 15 घंटे पहले जन्मी बच्ची दोस्तों को झाड़ियों में मिली, रोने की आवाज सुनकर बचाई जान

जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) ने कहा कि गोपालपुरा बाईपास रोड पर अधिगाम कोचिंग सेंटर सुरेश ढाका, भूपेंद्र सरन और अन्य द्वारा चलाया जाता था। कोचिंग सेंटर के मालिक हाल ही में प्रश्नपत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। कार्रवाई का तात्कालिक कारण मामले में उनकी संलिप्तता है। विध्वंस का आधार  भवन उपनियमों का उल्लंघन है। पांच मंजिला इमारत सड़क पर अतिक्रमण कर रही एक अवैध व्यावसायिक इमारत है। ढाका और सारण फिलहाल फरार हैं और राजस्थान पुलिस को इनकी तलाश है। सैनी ने कहा कि जेडीए ने कुछ दिन पहले विध्वंस किए जाने से पहले एक नोटिस दिया था।

इसे भी पढ़ें: 'अगर मेरा बस चले तो गैंगस्टर और रेप करने वालों के बाल काटकर बाज़ार में परेड कराऊं', अशोक गहलोत का बयान

सैनी ने कहा कि हमारी तकनीकी और राजस्व टीम ने चार दिन पहले निरीक्षण कर अवैध निर्माण को हटाने और अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन उन्होंने न तो अपना पक्ष रखा और न ही अवैध निर्माण को हटाया। अब हम कानूनी तौर पर इमारत को गिरा रहे हैं। पूरे ढांचे को तोड़ा जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि उन्होंने कोचिंग सेंटर को गिराने के कदम का स्वागत किया है। गहलोत साहब हों या कोई भी, मैं ऐसे मामलों में बुलडोजर चलाने के पक्ष में हूं. अब तक का खर्चा भी आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर किया जाए।

प्रमुख खबरें

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी