ये पता लगाना मुश्किल, सपा का बयान है या पाकिस्तानी प्रवक्ता का...पहलगाम हमले पर योगी ने अखिलेश को घेरा

By अंकित सिंह | Apr 29, 2025

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हमारे लिए यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि क्या वाकई समाजवादी पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं, या फिर पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं। कानपुर के एक व्यक्ति शुभम द्विवेदी की पहलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब एक पत्रकार ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से पूछा कि वे शुभम द्विवेदी के घर क्यों नहीं गए, तो उन्होंने कहा कि मृतक उनकी पार्टी का सदस्य नहीं था। यह बहुत शर्मनाक बयान है। 

 

इसे भी पढ़ें: पति ने अपनी पत्नी का गुस्से में बौखलाकर गंजा कर दिया, सिर पर कपड़ा बांधकर मायके भागी घर की बहू...क्यों?


योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई व्यक्ति यहां तक ​​कहता है कि हिंदुओं ने हिंदुओं को मारा है। जब भी विभाजनकारी राजनीति होगी, सपा और कांग्रेस के नेता तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर देंगे, जैसा कि वे अभी कर रहे हैं। पूरे देश को एक स्वर में इस घटना की निंदा करनी चाहिए, और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और इसे खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सीमा होनी चाहिए जहां हम अपने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर देश और अपने लोगों के बारे में सोचें। 

 

इसे भी पढ़ें: कानपुर में 130 सिखों की हत्या का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर में 11 मामलों की शीघ्र सुनवाई का दिया आदेश


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बुधवार को, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजनों से मिलने कानपुर जाएंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी की शादी दो महीने पहले, 12 फरवरी को हुई थी। जब खबर आई कि कश्मीर के पहलगाम में शुभम की उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, तब द्विवेदी परिवार में हड़कंप मच गया। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन