UP में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए Yogi ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को राज्य में ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’ की स्थापना का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पार्क की स्थापना लखनऊ और हरदोई जिले की एक हजार एकड़ भूमि पर की जाएगी। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में स्थापित होने जा रहा पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क राज्य के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देने के साथ करोड़ों रुपये की निवेश संभावनाओं और लाखों रोजगारों के सृजन का कारक बनेगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे जो वस्त्र क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करेंगे। बयान के अनुसार, पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना लखनऊ एवं हरदोई जिले की एक हजार एकड़ भूमि पर की जाएगी। परियोजना हेतु हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग को निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। इस परियोजना पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

FTA से घरेलू बाजार को नुकसान होगा: Mehbooba Mufti