ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र की जगह मध्यप्रदेश पर दे रहे ध्यान, कमलनाथ को लिखा दूसरा पत्र
By दिनेश शुक्ल | Oct 15, 2019
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया था। लेकिन वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जगह मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में दौरे कर रहे है। हालही में उन्होनें भिण्ड जिले में बाढ़ पीडितों के गाँव जाकर जायजा लिया और जिले के पदाधिकारीयों विधायकों के साथ मीटिंग भी की। जिसके बाद उन्होनें मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए किसान कर्जमाफी सहित अन्य कई मुद्दों पर भी बेवाकी से बयान दिया था।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिण्ड जिले में सैनिक स्कूल की स्थापना, श्योपुर और मुरैना में अतिवृष्टि के चलते बरबाद हुई फसलों को लेकर किसानों का सर्वे कार्य आरंभ करवाने तथा पिछले साल रबि की फसल का समर्थन मूल्य जल्द दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख चुके है। वही अब उन्होनें शिवपुरी जिले के करेरा के लोगों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है। जिसमें उन्होनें मुख्यमंत्री से समस्याओं को हल करने की अपील की है साथ ही सरकारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन न होने की भी शिकायत की है।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मांगें पोस्ट करने वाला कांस्टेबल निलंबित
शिवपुरी जिले की करेरा में प्रवास के दौरान उन्होनें आम लोगों और पार्टी पदाधिकारीयों और विधायकों से मुलाकात की इस दौरान आम लोगों और किसानों ने उनसे अपनी समस्याओं को लेकर बात की। जिसमें मुख्य रूप से बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोगों ने सिंधिया से शिकायत की। लोगों ने इस दौरान सिंधिया से कहा कि क्षेत्र में बिजली स्पलाई प्रभावित है। जिसके चलते वह परेशान है। जबकि सरकार सरप्लस बिजली होने का दावा करती है। इस तरह कृषि उपज मंडी और जिला पंचायत की कई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी उन्होनें सिंधिया से शिकायत की। जिसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया है।
इसे भी पढ़ें: दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी: पायलट
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पिछले दिनों खूब चर्चाएं गर्म थी लेकिन उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटा का अध्यक्ष बना दिया गया जिस पर मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने आपत्ति लेते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में महाराज को कौन पहचानता है जिम्मेदारी देनी है तो मध्यप्रदेश की दे। मंत्री इमरती देवी को सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है। जिसके बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में दौरे कर रहे है।