दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी: पायलट

the-congress-party-will-win-by-an-overwhelming-majority-in-the-by-elections-in-both-the-constituencie
[email protected] । Oct 15 2019 3:00PM

पायलट ने कहा ‘‘पांच साल जब हम विपक्ष में थे तो लगभग हर उपचुनाव हमने जीता था तो कोई कारण नहीं है कि इस बार हम सरकार में हैं और उपचुनाव नहीं जीत पाएं।’’

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को फिर दोहराया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन पूरी ताकत से लगा हुआ है। और सरकार ने जो काम किए हैं... अंतत: इन दोनों चुनाव में सरकार के काम की परीक्षा ली जाएगी और हमारी सरकार व पार्टी इस परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। ’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की हालत बिना ड्राइवर वाली ट्रेन, बिना पायलट वाले विमान की तरह: आदित्यनाथ

पायलट ने कहा ‘‘पांच साल जब हम विपक्ष में थे तो लगभग हर उपचुनाव हमने जीता था तो कोई कारण नहीं है कि इस बार हम सरकार में हैं और उपचुनाव नहीं जीत पाएं।’’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा। कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी को और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।पायलट ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारी सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता जनता के जीवन को बेहतर बनाना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़