IIMC: मीडिया बिजनेस स्टडीज़ और स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन में प्रवेश के लिये 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन

By प्रेस विज्ञप्ति | Jun 10, 2025

नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में दो स्नातकोत्तर कार्यक्रमों – मीडिया बिजनेस स्टडीज़ और स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन – में प्रवेश के लिये पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2025 है।


पंजीकरण आईआईएमसी की वेबसाइट (MA Admission Form) के माध्यम से किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹1,500 तथा ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणियों के लिए ₹1,000 है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा।


भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त (कम से कम 55% अंक या 5.5 सीजीपीए) भारतीय नागरिक इन दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन के पात्र हैं। जो छात्र अपने स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।


एमए इन मीडिया बिजनेस स्टडीज़ के लिए निम्नलिखित विषयों में CUET-PG स्कोर रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं:

- मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म (COQP17)

- जनरल-मैनेजमेंट (COQP12)

- अर्थशास्त्र (COQP10)

- वाणिज्य (COQP08)


एमए इन स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के लिए इन विषयों में CUET-PG स्कोर मान्य होंगे:

- मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म (COQP17)

- राजनीतिक विज्ञान (HUQP18)


इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। चयन CUET-PG स्कोर और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों में 40-40 सीटें हैं, इसके अतिरिक्त 8-8 सुपरन्यूमरेरी सीटें कार्यरत पेशेवरों एवं अन्य श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। सुपरन्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बल के कर्मी एवं कम से कम 10 वर्षों के अनुभव वाले मीडिया पेशेवर बिना CUET स्कोर के आवेदन कर सकते हैं। उनका चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा।


दोनों कार्यक्रमों की दो वर्षों की कुल शुल्क राशि ₹2,82,000 है। प्रवेश के समय विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर का शुल्क ₹79,000 जमा करना होगा।


प्रवेश से संबंधित अन्य जानकारियाँ आईआईएमसी की वेबसाइट पर Admissions टैब में उपलब्ध हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi का मिशन असम, 20 और 21 दिसंबर को करेंगे राज्य का दौरा

iPhone 16 Pro पर मिल रही है जबरदस्त डील! धांसू डिस्काउंट से आप इसे 60,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव