ENG के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बोले रोहित शर्मा, यह सामान्य विकेट था, टिकने की कोशिश नहीं की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2021

अहमदाबाद। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली पारी में अपने अर्धशतक के लिये अपने सकारात्मक रवैये को श्रेय दिया कि उन्होंने ‘दिलचस्प’ नहीं बल्कि ‘सामान्य’ विकेट पर सिर्फ डटे रहने की कोशिश नहीं की बल्कि रन बनाने का प्रयास भी किया जिस पर इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिये मैच की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली जबकि घरेलू टीम के स्पिनरों ने 19 विकेट झटके। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल की सीधी गेंदों ने चकमा दिया जो टर्न लेने के बजाय सीधे ‘स्किड’ कर रही थीं। 

इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का शानदार आगाज, दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया 

रोहित ने मैच के समाप्त होने के बाद वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए। आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते। जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिये खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर ‘स्किड’ (फिसल) भी रही थी। ’’ रोहित को लगता है कि 66 रन की पारी के दौरान वह इंग्लैंड के गेंदबाजों से दो कदम आगे थे। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वीडियो, बोले- अपने सपनों की ताकत को कमतर न समझें 

उन्होंने कहा कि आपको कभी कभार थोड़ा आगे रहकर रन बनाने के तरीके ढूढने की कोशिश करने की जरूरत होती है। मेरी इच्छा सिर्फ टिकने की नहीं थी बल्कि रन बनाने की कोशिश करने की भी थी जिसमें अच्छी गेंदों को सम्मान करना भी शामिल था। बस मैंने इतना ही करने की कोशिश की।

प्रमुख खबरें

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर100 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, इंडिगो ने जारी की चेतावनी

ICC Rankings में वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Punjab Local Body Election Results: नगर निकायों में SAD को बढ़त, कांग्रेस और AAP के बीच कड़ी टक्कर

सुवेंदु अधिकारी और भाजपा ने मेस्सी इवेंट के कुप्रबंधन को लेकर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया; मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की