By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2025
इटावा जिले के इकदिल थानाक्षेत्र में कूलर में विद्युत करंट आ जाने से उसकी चपेट में आने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इकदिल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि उधन्नपुरा गांव में घर के अंदर रखे कूलर में विद्युत करंट उतरने से उसकी चपेट में आने से कमलेश कुमार उर्फ़ कन्हैया (23) छटपटाने लगा।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने करंट की चपेट में आने के बाद कन्हैया को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।