भाजपा के झूठे विमर्श का मुकाबला करें एमवीए के युवा विधायक: शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2022

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के युवा विधायकों से सदन के भीतर और बाहर भाजपा के ‘‘झूठे विमर्श’’ का कड़ा मुकाबला करने को कहा है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तापसे ने बताया कि पवार ने विधायकों से यह भी कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की एमवीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और 2024 के चुनावों में फिर से निर्वाचित होगी, क्योंकि लोगों को इस गठबंधन पर विश्वास है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की मौजूदा लहर से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है चीन

पवार ने एमवीए के आठ युवा विधायकों से यहां अपने आवास पर बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह बात कही। इन विधायकों में राकांपा की अदिति तटकरे, रोहित पवार, अतुल बेन्के, आशुतोष काले व इंद्रनील नाइक, कांग्रेस के धीरज देशमुख और शिवसेना के ऋतुराज पाटिल और योगेश कदम शामिल हैं। तापसे ने कहा कि पवार ने उन दिनों को याद किया जब वह युवा नेता थे। उन्होंने तब और अब राज्य सरकार और विपक्ष के बीच के संबंधों की तुलना की। तापसे ने कहा,“उन्होंने युवा नेताओं को सदन के भीतर और बाहर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठे विमर्शों का जमकर मुकाबला करने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में कोविड-19 के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची

पवार साहब ने युवा नेताओं को आश्वासन दिया कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पवार ने विधायकों से कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों पर ध्यान दें और नागरिकों के मुद्दों को सरकार के सामने उठाएं। तापसे ने कहा, युवा नेताओं ने न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्रों में, बल्कि अपने-अपने जिलों और क्षेत्रों में भी भाजपा का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने का वादा किया।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका